प्रधानमंत्री ने कहा समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का सनातन से 36 का आंकड़ा
प्रयागराज(आरएनएस)। मंगलवार को पीएम मोदी ने प्रयागराज एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किस तरफ बहेगी।
नरेंद्र मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती। पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। ये गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा पर लड़ रहे हैं, इनका एजेंडा है-कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर से लाएंगे, सीएएए को रद्द करेंगे, भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे। प्रधानमंत्री ने जनता से विपक्ष के क्रियाकलापों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश तोड़ने वाले और उसे विकसित करने वालों में से आपको चुनाव करना है।
पीएम मोदी ने कहा कि मेरा मूल मन्त्र है विकास भी विरासत भी। उन्होंने कहा कि अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर का विकास किया भी जाएगा। श्रृंगवेरपुर राम वन गमन पथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा। उन्होंने जनता के सामने सवाल उठाया कि क्या सपा-कांग्रेस वाले कभी भी ये काम करेंगे? उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखता है।
उन्होंने कहा कि सपा और कांग्रेस वालों का सुशासन और सनातन से 36 का आंकड़ा है। प्रभु श्री राम का अपमान करने वालों को प्रयागराज की जनता का भी माफ नहीं करेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि समाजवादी सरकार में व्यक्ति की जाति देखकर नौकरी दी जाती थी। यूपीएससी को परिवार सर्विस कमीशन बना दिया गया था। उत्तर प्रदेश के फर्स्ट टाइम वोटर को पता नहीं होगा की पुरानी सरकार में बहन बेटियों का बाहर निकलना मुश्किल होता था। हमारे तीर्थराज प्रयाग में खुलेआम गोली बम चलते थे। सीधे सच्चे लोग दहशत में जीते थे। यह इंडी गठबंधन के लोग सनातन को डेंगू और मलेरिया कहते हैं।