मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की बैठक संपन्न
मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की बैठक संपन्न
कौशांबी ब्यूरो। मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति की मासिक बैठक विकास भवन के सरस् हाल में शनिवार को राम बदन भार्गव पत्रकार के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी एवं सर्वसम्मत से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित किये गये। जिसमें कोरोना काल में मान्यता प्राप्त पत्रकारों का ट्रेन यात्रा 50 प्रतिशत की छूट समाप्त की गई है उसे पुनः बहाल किया जाए। प्रदेश के सभी टोल प्लाजा पर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को टोल टैक्स में छूट दी जाए। मान्यता प्राप्त पत्रकार अतहर हुसैन रिजवी के नवीन मंडी समित में आवंटित दुकान जो 2014 में बिना सूचना के निरस्त कर दिया गया है को बहाल किया जाए। जिन मान्यता प्राप्त पत्रकारों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है उन्हें आयुष्मान कार्ड बनाया जाए। जिला मुख्यालय मंझनपुर में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को निशुल्क आवासीय भूखंड उपलब्ध कराया जाए। जिला प्रेस स्थाई समिति का गठन कराया जाए। संकुल भवन का शीघ्र निर्माण कराया जाए। बैठक में पत्रकार अनुराग शुक्ल, महेंद्र कुमार मिश्र, कृष्ण मणि मिश्र, रमेश त्रिपाठी, सच्चिदानंद मिश्र, शोभित बाजपेई, मोहम्मद हलीम, डॉ. अख्तर हुसैन रिजवी, मो.हलीम, सच ज्ञानचंद्र द्विवेदी, सत्येंद्र सिंह शास्त्री, सलमान रजा, आदि पत्रकार मौजूद रहे।
इनसेट
कौशांबी के संयोजक बने रामबदन भार्गव
उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति द्वारा रामबदन भार्गव पत्रकार को जनपद कौशांबी का संयोजक मनोनीत किया गया है यह जानकारी उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के महासचिव अरुण कुमार त्रिपाठी ने दिया है। संयोजक मनोनीत किए जाने की जानकारी जैसे ही मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाददाता समिति को लगी पत्रकारों ने राम बदन भार्गव को माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया और उन्हें बधाई दी है।
What's Your Reaction?