समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने किया मंथन

समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने किया मंथन

समस्याओं को लेकर अधिवक्ताओं ने किया मंथन

ताज हिन्द लालगंज प्रतापगढ़। अधिवक्ताओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर मंगलवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ की कार्यकारिणी में मंथन हुआ। समस्याओं पर प्रशासनिक अनदेखी को लेकर वकीलों ने न्यायिक कामकाज से विरत रहने का भी निर्णय लिया। संयुक्त अधिवक्ता संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश ने कहा कि कई अधिवक्ताओं की समस्याएं प्रशासनिक उदासीनता के कारण निस्तारित नही हो पा रही है। उन्होने कहा कि इससे बार व बेंच के समन्वय पर गतिरोध उत्पन्न हो रहा है। वहीं उन्होने परिसर में जलनिकासी के समुचित प्रबन्ध तथा सार्वजनिक शौचालयों में गंदगी के साथ शेडो की सफाई न होने पर भी प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। बैठक में वरिष्ठ अधिवक्ता उदित नारायण तिवारी के आकस्मिक निधन पर शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया। संचालन महामंत्री हरिश्चंद्र पाण्डेय ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बुज पाण्डेय, उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, हरिनारायण पाण्डेय, अतुल मिश्र, अभिषेक शुक्ला, आशुतोष द्विवेदी, सुमित त्रिपाठी, दुर्गेशमणि त्रिपाठी, अतुल तिवारी, नवनीत पाण्डेय, सलमान खान आदि रहे।