भोजपुरी गीतों से फुहड़पन हटाने के उद्देश्य से ‘मितवा’ गीत का शुभारंभ

भोजपुरी गीतों से फुहड़पन हटाने के उद्देश्य से ‘मितवा’ गीत का शुभारंभ

Sep 2, 2025 - 09:18
Sep 27, 2025 - 14:52
 0  32
भोजपुरी गीतों से फुहड़पन हटाने के उद्देश्य से ‘मितवा’ गीत का शुभारंभ

ताज हिंद ब्यूरो
भदोही। भोजपुरी गीतों में लगातार बढ़ रहे फुहड़पन और अश्लीलता को दूर करने की पहल के तहत रविवार को नगर स्थित एक रेस्टोरेंट में भोजपुरी एल्बम ‘मितवा’ का शुभारंभ किया गया। यह गीत निशि राज फिल्म्स के बैनर तले तैयार किया गया है और इसे यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया।

गीत के डायरेक्टर विभव राज ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज भोजपुरी गानों को परिवार के साथ बैठकर सुनना और देखना मुश्किल हो गया है। इसी कमी को दूर करने के लिए ‘मितवा’ बनाया गया है, जो पूरी तरह पारिवारिक और संस्कारयुक्त गीत है। इस अवसर पर उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल की भी शुरुआत की।

विभव राज ने बताया कि इससे पहले उनके बैनर तले हमार तन्हाई, बिटिया की विदाई सहित 12 एल्बम जारी किए जा चुके हैं। ‘मितवा’ उनका 13वां एल्बम है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिवेश में कई प्रतिभाशाली नौजवान हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। ऐसे कलाकारों को उनका चैनल मंच प्रदान करेगा। इसके लिए चैनल पर संपर्क नंबर भी उपलब्ध कराया गया है।

‘मितवा’ की शूटिंग विंध्याचल परिक्षेत्र में की गई है। गीत को स्वर जेके शुक्ला ने दिया है, जिन्होंने मौके पर “पूनम के चांद जइसन मितवा हमार लागे” गाकर सबका मन मोह लिया। संगीत आरपी ठाकुर ने दिया है।

प्रयागराज जनपद के हंडिया तहसील स्थित शुकुलपुर गांव के रहने वाले विभव राज ने मुंबई से फिल्म और संगीत जगत में करियर की शुरुआत की थी। अब वे अपने निजी चैनल के जरिए गांव की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने का कार्य कर रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow