मंडलीय ओपन हाकी में प्रयागराज ने जीता दोहरा खिताब
मंडलीय ओपन हाकी में प्रयागराज ने जीता दोहरा खिताब
प्रयागरा। मण्डलीय ओपन हाकी अण्डर-14 एवं अण्डर-17 प्रतियोगिता में प्रयागराज ने दोनों वर्गों में खिताबी जीत दर्ज की।
एमआईसी मैदान पर सोमवार को आयोजित प्रतियोगिता में प्रयागराज एवं प्रतापगढ़ जनपद की टीम ने ही प्रतिभाग किया। अण्डर-14 में प्रयागराज ने 2-0 से जीत दर्ज की। गोल अनुराग निषाद एवं शोभित कुमार ने किया। अण्डर-17 में प्रयागराज 3-0 से विजयी रहा। मो तलहा, मो. रिजवान और अता ने गोल किया। प्रतियोगिता में मोहम्मद आदिल एवं अकील अहमद निर्णायक रहे।
एमआईसी के प्रधानाचार्य प्रधानाचार्य ख्वाजा तारिक अहमद ने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उद्घाटन किया। उप प्रधानाचार्य अब्दुल रहमान खां ने धन्यवाद ज्ञापित किया। क्रीड़ाध्यक्ष अकील अब्बास रिजवी ने अकील अब्बास रिजवी ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर मंडलीय खेल सचिव राजकुमार, संजय कुमार, खुशीद अली, सैफ वाहिद तथा आनन्द सोनकर, रवींद्र त्रिपाठी, मौजूद रहे।
फोटो-मंडलीय हाकी प्रतियोगिता की विजेता प्रयागराज की टीम।
What's Your Reaction?