यूपीसीए की सीनियर टीम के ट्रॉयल के लिए 26 क्रिकेटर चयनित

यूपीसीए की सीनियर टीम के ट्रॉयल के लिए 26 क्रिकेटर चयनित

यूपीसीए की सीनियर टीम के ट्रॉयल के लिए 26 क्रिकेटर चयनित

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) की सीनियर पुरुष सीनियर टीम के ट्रॉयल के लिए इलाहाबाद मंडल के 26 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ट्रॉयल नौ सितंबर को कानपुर के कमला क्लब मैदान पर होगा।
इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक एवं लीग कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुरेश द्विवेदी के अनुसार सलीम अहमद की अध्यक्षता वाली एसीए की सीनियर चयन समिति के सदस्यों द्वारा चयनित इलाहाबाद मंडल (प्रयागराज, मिर्जापुर, चित्रकूट और भदोही) के खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं।
अभिषेक यादव, राहुल राज पाल, पार्थ मिश्र, अंशुमान पांडेय, मनु राजा, अब्दुल रहमान, फैज अली, आजम हुसैन, सुमित अग्रवाल, अटल बिहारी राय, मो. हम्माद खान, देव प्रकाश सिंह, गौरव सिंह, उदय प्रताप सिंह, ध्रुव प्रताप सिंह, अमर चौधरी, कुलदीप मिश्र, सुव्रत प्रसाद तिवारी, धीरज कुमार मिश्र, प्रशांत कुमार, सिराज, शिवांश सिंह, शाकिर सलाम अंसारी, अभिनव तिवारी, रवि मिश्र, रोहित राज पाल।
ट्रॉयल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र, पंजीकरण स्लिप तथा आधार कार्ड के साथ नौ सितंबर को सुबह आठ बजे कानपुर के कमला क्लब मैदान पर उपस्थित होने के लिए कहा गया है।