सत्संग का पुण्य भगवान की कृपा में है निहित-आचार्य देवव्रत
सत्संग का पुण्य भगवान की कृपा में है निहित-आचार्य देवव्रत

ताज हिन्द लालगंज प्रतापगढ़। नगर के सांगीपुर वार्ड में सोमवार की देर शाम सत्संग का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कथाव्यास आचार्य पं0 देवव्रत जी महराज का सभासदों एवं श्रद्धालुओं ने सम्मान भी किया। कथाव्यास आचार्य देवव्रत जी ने कहा कि सत्संग का पुण्य भी भगवान की कृपा पर ही हुआ करता है। उन्होने कहा कि जीवन में मंगल के लिए सदैव सदमार्ग का ही अनुसरण करना चाहिए। उन्होने कहा कि धार्मिक ग्रन्थों में चरित्र निर्माण की कथा का बोध युवाओं को कराया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि धर्म को समझने पर मनुष्य नैतिक आचरण के प्रति लगनशील स्वतः हो जाया करता है। आयोजन में चेयरपर्सन अनीता द्विवेदी तथा प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने सभासदों व श्रद्धालुओं की ओर से आचार्य पं0 देवव्रत जी महराज को अंगवस्त्रम तथा श्रीफल व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। वहीं श्रीरामचरितमानस ग्रंथ संरक्षा अभियान की ओर से संयोजक ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कथाव्यास पं. आचार्य देवव्रत जी महराज को धार्मिक ग्रन्थ प्रदान किया। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेविका जावित्री देवी द्विवेदी व संचालन शास्त्री सौरभ त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर निधि द्विवेदी, बीना द्विवेदी, ममता द्विवेदी, पूनम द्विवेदी, अधिवक्ता अखिलेश द्विवेदी, पूर्व प्रधान बृजेश द्विवेदी, राजकुमार मिश्र, दिनेश सिंह, सोनू शुक्ला, अनुराग पाण्डेय, विमलेश द्विवेदी, दिलीप पाण्डेय, अवनीश शुक्ल, पवन शुक्ल, चंदन पाण्डेय, जय सिंह आदि रहे।