राजा भइया ने कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित
राजा भइया ने कुश्ती प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित,दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन
ताज हिन्द ब्यूरो
प्रतापगढ़। विधानसभा क्षेत्र के मल्ला का पुरवा, हथिगवां में आयोजित दो दिवसीय ऐतिहासिक दंगल प्रतियोगिता का भव्य समापन सोमवार को हुआ। इस अवसर पर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व कैबिनेट मंत्री कुंडा विधायक कुंवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भइया मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उन्होंने कुश्ती प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुश्ती एक ऐसा खेल है जो न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी मजबूत बनाता है। यह युवाओं को सशक्त और आत्मविश्वासी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में कुश्ती के प्रति रुचि कम होती जा रही है, लेकिन ऐसे आयोजनों से इस परंपरा को जीवित रखने में मदद मिलती है।
अपने उद्बोधन के बाद राजा भइया ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता पहलवानों को पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के युवा और सक्रिय कार्यकर्ता बाबागंज विधानसभा के धमोहन गाँव निवासी प्रांजल त्रिपाठी ने भी अपनी कुश्ती का जलवा दिखाया और अयोध्या के खिलाड़ी को हरा करके जीत हासिल की। राजा भइया ने प्रांजल त्रिपाठी की उपलब्धि की सराहना की और उन्हें नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रांजल त्रिपाठी की पीठ थपथपाकर उनकी हौसला अफजाई की।इस अवसर पर आयोजकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हमारे इस आयोजन से कुश्ती के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ेगी।उन्होंने राजा भइया को धन्यवाद दिया और कहा कि उनकी उपस्थिति से हमारे आयोजन को और भी गरिमा मिली है।
इस दौरान राष्ट्रीय कथावाचक देवब्रत महराज, प्रदेश अध्यक्ष बाबागंज विधायक विनोद सरोज, कुंवर शिवराज प्रताप सिंह बड़े राजा, कुंडा प्रमुख संतोष सिंह, पूर्व प्रमुख कुंडा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य बबलू सिंह बछरौली, पूर्व प्रमुख विहार प्रफुल्ल सिंह डब्बू, लवलेश तिवारी बउआ प्रधान जहानाबाद , सज्जन शुक्ला, रंग बहादुर सिंह, बब्बन सिंह, सुमित तिवारी फूलमती, नीतीश पांडेय राज,आदि लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?