मेजा में शिकायत के बाद अस्पताल सील

मेजा में शिकायत के बाद अस्पताल सील

Sep 4, 2025 - 07:45
 0  12
मेजा में शिकायत के बाद अस्पताल सील


ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। बुधवार को जिलाधिकारी से प्राप्त निर्देश के क्रम में अधोहस्ताक्षरी की टीम द्वारा रामनगर मेजा स्थित शीतला हास्पिटल का निरीक्षण करते हुए आशीष दूबे की शिकायत के आधार पर सील कर दिया गया। उक्त प्रकरण की जाँच हेतु गठित टीम के समक्ष शीतला हास्पिटल के चिकित्सकों द्वारा बयान न देने के कारण उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया । सहायक पुलिस आयुक्त मेजा के पत्र का संज्ञान ग्रहण करते हुए रॉयल हास्पिटल मेजा खास का निरीक्षण किया गया किन्तु हास्पिटल में मिली खामियों के मद्देनजर उक्त हास्पिटल को सील कर दिया गया । कु0 मालती देवी द्वारा प्राप्त शिकायत जो माँ शीतला हास्पिटल, गुनई गहरपुर से संबंधित है के संबंध में गठित टीम के समक्ष बार-बार कहने के बावजूद भी चिकित्सक का बयान दर्ज न कराने के कारण उक्त हास्पिटल का ओ0टी0 सील करते हुए हास्पिटल के पंजीकरण को निलम्बित कर दिया गया। अधोहस्ताक्षरी द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि जिन हास्पिटलों का नवीनीकरण/ लम्बित बयान नही करवाया जा रहा है। उस पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow