उत्तर मध्य रेलवे के एथलीट भूपेंद्र सिंह ने लॉन्ग जंप में जीता स्वर्ण पदक

उत्तर मध्य रेलवे के एथलीट भूपेंद्र सिंह ने लॉन्ग जंप में जीता स्वर्ण पदक

Sep 8, 2025 - 10:06
Sep 27, 2025 - 21:10
 0  5
उत्तर मध्य रेलवे के एथलीट भूपेंद्र सिंह ने लॉन्ग जंप में जीता स्वर्ण पदक

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। कोलकाता के शॉर्टलेक स्टेडियम में आयोजित 90वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 में उत्तर मध्य रेलवे के प्रतिभावान एथलीट भूपेंद्र सिंह ने पुरुष लॉन्ग जंप स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया।
भूपेंद्र सिंह ने 7.66 मीटर की प्रभावशाली छलांग लगाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वे वर्तमान में उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मंडल के वाणिज्य विभाग में कमर्शियल कम टिकट क्लर्क पद पर कार्यरत हैं।
भूपेंद्र का यह प्रदर्शन उनकी निरंतर मेहनत और खेल के प्रति समर्पण का परिणाम है। उन्होंने इससे पूर्व 88वीं ऑल इंडिया रेलवे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक तथा 89वीं चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया था।
उत्तर मध्य रेलवे की टीम में खिलाड़ियों का नेतृत्व टीम मैनेजर दिवाकर शुक्ला कर रहे हैं तथा टीम की कोच रागिनी गौड़ खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और मार्गदर्शन कर रही हैं।
भूपेंद्र सिंह की इस स्वर्णिम उपलब्धि पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ ने उन्हें बधाई दी है तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित किया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow