चौक में लगेगी शिवाजी महराज की भव्य मूर्ति

पर्यटन मंत्री ने चौक चौराहे पर शिवाजी महाराज की भव्य मूर्ति लगाने की घोषणा की 

Sep 2, 2025 - 09:28
Sep 27, 2025 - 15:25
 0  11
चौक में लगेगी शिवाजी महराज की भव्य मूर्ति

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह सोमवार शाम राजधानी लखनऊ के चौक स्थित राममनोहर लोहिया चौक पर मराठी समाज द्वारा आयोजित श्री गणेश पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। मा0 मंत्री ने प्रथम पूज्य भगवान श्री गणपति जी की विशेष आरती कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की, कि चौक चौराहे पर छत्रपति शिवाजी महाराज की 12.5 फीट ऊंची अश्वारोही भव्य मूर्ति स्थापित की जाएगी। यह मूर्ति ब्रास की होगी, जिसका निर्माण जयपुर में किया जा रहा है।

पूजन के बाद कार्यक्रम में गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति हुई, जिसमें मराठी समाज की परंपराओं और सांस्कृतिक विरासत की झलक दिखाई दी। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। मंत्री जयवीर सिंह ने सभी को गणेश उत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का काम करते हैं और हमारी संस्कृति व परंपरा को सशक्त बनाते हैं।

मंत्री जयवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 'मराठी समाज द्वारा लखनऊ में भव्य रूप से आयोजित श्री गणेश उत्सव में सम्मिलित होकर मुझे अत्यंत आनंद और गर्व की अनुभूति हुई। प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश जी की कृपा से हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सद्भावना बनी रहे। मराठी समाज की सांस्कृतिक परंपराएं और सामाजिक एकता अनुकरणीय हैं। यह उत्सव समाज को जोड़ने, हमारी संस्कृति को सशक्त बनाने और भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से परिचित कराने का कार्य करता है।'

इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और गणमान्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सामूहिक रूप से कार्यक्रम का आनंद लिया और पूजा-अर्चना की।  मंत्री ने विशेष रूप से शिवभूषण सिंह प्रदेश मंत्री, उमेश कुमार पाटिल (संयोजक), विकास पाटिल (अध्यक्ष) गजानन माने, ⁠सचिन माली, ⁠किसन डिसले, विष्णु चव्हाण. तथा स्थानीय मराठी मानुष एवं भक्त गण के साथ ⁠मीडिया के साथियों का आभार प्रकट किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow