रोजी रोटी कमाने गए दो लोगों की छत के नीचे दबने से हुई मौत और दो सगे भाई हुए गंभीर रूप से घायल
रोजी रोटी कमाने गए दो लोगों की छत के नीचे दबने से हुई मौत और दो सगे भाई हुए गंभीर रूप से घायल
बाघराय प्रतापगढ़। पूरा देश इन दिनों आसमान से बरसने वाली आफत की बारिश के कहर से कराह रहा है। इसी बीच बुधवार की सुबह कुरुक्षेत्र के शाहाबाद मार्कण्डेय में बारिश के चलते एक बड़ा हादसा हो गया। अमर बिहार कालोनी में एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया और उसके नीचे आधा दर्जन लोग दब गए। यह हादसा उस वक्त हुआ जब लोग सो रहे थे। मलवे के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई और दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताते चलें कि बाघराय थाना क्षेत्र के बूढ़ेपुर गाँव के संदीप हरिजन (35) पुत्र राम आसरे हरिजन,मंजीत हरिजन (20) पुत्र मुग्गन व पप्पू सरोज (40) व राजू सरोज (37) पुत्र शिवबदन सरोज रोजी रोटी सिलसिले हरियाणा प्रदेश के कुरुक्षेत्र जनपद के शाहाबाद मार्कण्डेय में रहते थे। बुधवार की रात इन सबके लिए काल बनकर आई और कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से जिस कच्चे मकान में रहते थे वह भरभराकर गिर गया और चीख पुकार मच गई। लोगों ने मलवे के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला और पास के ही एक अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने संदीप और मंजीत को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी जैसे ही हजारों किलोमीटर दूर उनके गाँव बूढ़ेपुर पहुंची तो परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है।
मृतक संदीप हरिजन के चार बच्चे स्वाती,साक्षी,प्रिंन्स,प्रियांशी हैं जबकि मृतक मंजीत की अभी शादी नहीं हुई है। घटना में घायल अन्य दो सगे भाई पप्पू व राजू की हालत सामान्य बनी हुई है।
इस दिल दहला देने वाली घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन मृतकों के शव को लाने के लिए हरियाणा प्रदेश गए हैं।
What's Your Reaction?