नीलम करवरिया कप के लिए आठ टीमें हुई चयनित

नीलम करवरिया कप के लिए आठ टीमें हुई चयनित

Sep 4, 2025 - 07:39
Sep 27, 2025 - 15:03
 0  12
नीलम करवरिया कप के लिए आठ टीमें हुई चयनित

  प्रशिक्षक, प्रबंधक भी हुए घोषित, चार टीमों का कैंप के बाद होगा चयन  

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। नीलम करवरिया कप क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए आठ विधानसभा की टीमें अंतिम रूप में चयनित कर ली गई हैं। अन्य चार टीम का चयन उनके संभावित खिलाड़ियों के लगने वाले कैंप के बाद किया जायेगा। इन आठ टीमों के प्रशिक्षक एवं प्रबंधक के नाम भी तय हो गये हैं। प्रतियोगिता 10 से 17 अक्टूबर तक गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर खेली जायेगी।
आयोजन सचिव सक्षम करवरिया के अनुसार चयनित टीमों में शहर दक्षिण, शहर उत्तर, शहर पश्चिम, प्रतापपुर, हंडिया, फूलपुर, फाफामऊ और सोरांव विधानसभा की टीम शामिल है। इन टीमों के प्रशिक्षक क्रमशः सतीश केसरवानी, विवेक सिंह, मोहम्मद रिजवान, पवन वर्मा, धीरज सिंह, सचिन प्रकाश सिंह, रामचंद्र प्रजापति एवं अजीत प्रताप सिंह बनाये गये हैं जबकि प्रबंधक क्रमशः अमित खन्ना, सुनील पांडेय, मोहम्मद शोएब, हिमांशु दुबे, राहुल सिंह, शिव नारायण यादव, संजय द्विवेदी और सुनील सिंह हैं। 
अन्य चार विधानसभा मेजा, बारा, करछना एवं कोरांव की फाइनल टीम उनके संभावित खिलाड़ियों के कैंप के बाद चुनी जायेगी। प्रतियोगिता के लिए गवर्नमेंट प्रेस मैदान को नीलम करवरिया समिति के ग्राउंड इंचार्ज परवेज आलम एवं मुकेश भारतीय की देखरेख में तैयार किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow