जयपुर सेशन कोर्ट मेें एक मेल से मची हड़कम्प
जयपुर। जयपुर जिला सत्र न्यायालय में बुधवार को एक धमकी भरी ईमेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। ईमेल में न्यायालय में बम रखे होने का दावा किया गया था। सूचना मिलते ही पुलिस, डाग स्क्वायड और अन्य टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे भवन को खाली करवाकर जांच की।
हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि ईमेल पाक्सो न्यायालय की आधिकारिक आइडी पर आई थी। जांच के बाद सूचना असत्य साबित हुई। पुलिस ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुटी है।
What's Your Reaction?