अधिसूचना जारी, पीसीआई में एआईएसएमएनएफ के तीन व आईसना से दो सदस्य नामित
ताज हिन्द संवाददाता
नई दिल्ली। भारतीय प्रेस परिषद में नामित सदस्यों को लेकर कई महीनों की प्रतिक्षा के बाद मंगलवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से आखिरकार अधिसूचना जारी कर दी गई है।
भारतीय प्रेस परिषद की नव गठित समिति में ऑल इण्डिया स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूज पेपर्स फेडरेशन से सरदार गुरिंदर सिंह, सुधीर कुमार पांडा, बृजमोहन शर्मा व आईसना से अरूण त्रिपाठी व आरती त्रिपाठी को सदस्य नामित किया गया है। बुधवार को जैसे ही यह सूचना सार्वजनिक हुई देशभर से पत्रकारों और प्रकाशकों ने बधाई देना शुरू कर दिया। बता दें कि पांचों सदस्य समाचार पत्रों के स्वामी एवं प्रबंधक संवर्ग से नामित हुए है।
What's Your Reaction?