अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी, 24 स्थानों पर गरजा बुल्डोजर

Oct 16, 2025 - 01:51
 0  4
अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई जारी, 24 स्थानों पर गरजा बुल्डोजर

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशानुसार बुधवार को जनपद प्रयागराज के सभी तहसीलों में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही जारी रही। बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा सभी का व्यापक सर्वे जनपद के सभी तहसीलों में किया जा रहा है एवं अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही की जा रही है। दिनांक 15.10.2025 को जिले की समस्त तहसीलों में कुल 24 स्थानों से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। तहसील सोरांव के ग्राम फतेहपुर कायस्थान में चकमार्ग की भूमि को एवं ग्राम मऊदोस्तपुर स्थित रास्ते की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील करछना के ग्राम मडौका उपरहार स्थित चकमार्ग व सरकारी नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील फूलपुर में ग्राम कादी में नवीन परती खाते की भूमि पर किया गया अतिक्रमण तथा ग्राम कहली में भीटा की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील कोरांव के ग्राम दर्शनी में खलिहान व ग्राम लेडियारी, ऊंचडीह, साजी व देवघाट में चकमार्ग को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील बारा के ग्राम पहाडीखुर्द स्थित गड्‌ढ़ा/तालाब की भूमि व ग्राम नौडिया तरहार व भगदेवा स्थित चकमार्ग व ग्राम पिपरांव स्थित खलिहान की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील सदर के राजस्व ग्राम बेली उपरहार में बंजर भूमि तथा ग्राम शाहाउर्फ पीपलगांव में चकमार्ग व नवीन परती को अतिक्रमण मुक्त किया गया। तहसील मेजा के ग्राम दसौती  व ग्राम ऊटी स्थित चकमार्ग एवं ग्राम पताईडांडी स्थित चकमार्ग व नाली की भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। तहसील हडिया के ग्राम हंडिया में चकमार्ग तथा ग्राम सिधवार हरीपुर में तालाब खाते की भूमि पर किया गया अतिक्रमण हटाया गया।

जिलाधिकारी प्रयागराज श्री मनीष कुमार वर्मा द्वारा सभी तहसीलों के उपजिलाधिकारियों एवं अन्य अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अतिक्रमण सम्बन्धित शिकायतों पर अविलम्ब कार्यवाही किया जाय, दूसरी ओर जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया है कि तहसील स्थित सरकारी भूमि / ग्राम सभा की भूमि का नवीन सर्वे करवायें तथा इसके आधार पर अतिक्रमण की श्रेणियों का निर्धारण करें तथा अतिक्रमण के विरूद्ध तद्‌नुसार कार्यवाही करें। अब तक इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आये तथा आने वाले दिनों में अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow