महिला पत्रकारों के अपमान पर भारतीय प्रेस परिषद को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए : AISMNF

Oct 12, 2025 - 02:21
 0  18
महिला पत्रकारों के अपमान पर भारतीय प्रेस परिषद को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए : AISMNF

नई दिल्ली । भारत दौरे पर आये तालिबान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी  की प्रेस कांफ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं देने पर ऑल इंडिया स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरिंदर सिंह (जो भारतीय प्रेस परिषद के सबसे वरिष्ठ सदस्य रहे हैं) तथा भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य प्रोफेसर बल्देव राज गुप्ता, अशोक कुमार नवरत्न, बृज मोहन शर्मा, श्याम सिंह पंवार, सुश्री आरती त्रिपाठी, एल. सी. भारतीय ने कड़े शब्दों में निंदा की है । तालिबान के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं  दिए जाने से भारतीय महिलाओं का अपमान हुआ है । एक तरफ भारत सरकार "नारी शक्ति" पर विशेष अभियान चला रही है । दूसरी तरफ महिलाओं के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना निंदनीय है । महिला पत्रकारों का प्रेस कांफ्रेंस से बाहर रखना नितान्त  ही आपत्तिजनक है । भारतीय प्रेस परिषद की चेयरमैन न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेकर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow