अर्थव्यवस्था को गति देने में मौलिक उद्योगों और उत्पादों की भूमिका महत्वपूर्ण : मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता

Sep 28, 2025 - 15:41
Sep 28, 2025 - 15:42
 0  9
अर्थव्यवस्था को गति देने में मौलिक उद्योगों और उत्पादों की भूमिका महत्वपूर्ण : मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता

ताज हिन्द राज्य ब्यूरो
लखनऊ। इंडिया एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में चल रहे उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे दिन शनिवार को फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) द्वारा आयोजित ई कॉमर्स-द फ्रंटीयर ऑफ इण्डियाज एक्सपोर्ट विषय पर आधारित नॉलेज सेशन में उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंत्री राकेश सचान भी मौजूद रहे।

नॉलेज सेशन को संबोधित करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि किसी भी अर्थव्यवस्था को गति देने में वहां के मौलिक उद्योगों और उत्पादों की अग्रणी भूमिका होती है। पिछले आठ वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश की औद्योगिक विकास यात्रा इसी रोडमैप पर आधारित है। हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप "वोकल फॉर लोकल" और "लोकल से ग्लोबल" की ओर बढ़ने का ब्लू प्रिंट अपनाया है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि छोटे उद्यमियों को उनके उत्पादों की पहुंच ग्लोबल मार्केट तक कराए जाने में ई कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स की बेहद महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारी सरकार ने छोटे उत्पादकों और निर्यातकों की ई कॉमर्स पोर्टल पर ऑन बोर्डिंग को प्रोत्साहित किया है। साथ ही इसके लिए वर्ष में कुल शुल्क 30 प्रतिशत और अधिकतम तीन लाख रूपए की राशि उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि 25 सितम्बर का दिन यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो की अब तक की यात्रा का सबसे महत्वपूर्ण दिन था। पहले संस्करण का उदघाटन राष्ट्रपति ने किया, दूसरे संस्करण का उदघाटन उपराष्ट्रपति के द्वारा हुआ और अब तीसरे संस्करण का उदघाटन प्रधानमंत्री के कर कमलों से हुआ है!

मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश वन ट्रिलियन डालर इकोनामी बनने के लक्ष्य की ओर ठोस क़दमों के साथ तेजी से अग्रसर है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निर्यात क्षेत्र का विशेष योगदान है। पिछले 8 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश के निर्यात में दोगुनी वृद्धि हुई है। 

मंत्री नन्दी ने कहा कि उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में इस बार 10 लाख से अधिक विजिटर्स के आगमन का अनुमान है। यह एक्सपो मार्ट बीटूबी और बीटूसी मीटिंग्स के महाकुम्भ का साक्षी बन रहा है। हमारी सरकार ने प्रदेश के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। प्रदेश में एक एक्सपोर्ट फ्रेंडली इकोसिस्टम का निर्माण हुआ है। ट्रेड शो का यह तीसरा संस्करण इस दिशा में एक ठोस और प्रभावी कदम है।

मंत्री नन्दी ने कहा कि अभी हाल ही में वॉलमार्ट के साथ एमओयू किया गया है और अमेजन इण्डिया के साथ एमओयू निष्पादित किये जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है! इस पहल से छोटे उद्यमियों के निर्यात को विस्तार मिलेगा।

इस अवसर पर अपर आयुक्त उद्योग राजकमल यादव, डिप्टी जनरल मैनेजर एण्ड रिजनल मैनेजर नॉर्थ रीजन ईसीजीसी लिमिटेड अमित कुमार, सीनियर वाइस प्रेसीडेन्ट क्रेडलिक्स ऋषभ अग्रवाल, सुश्री शुभ्रा जैन लीड एक्सपोर्ट पॉलिसी फियो, एडिशनल डॉयरेक्टर जनरल फियो सुविध शाह, पूर्व वाइस प्रेसीडेंट खालिद एम खान, ज्वाइंट कमिश्नर एक्सपोर्ट प्रमोशन पवन अग्रवाल एवं अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow