धान, बाजरा, ज्वार क्रय हेतु खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित, कर्मचारियों की लगायी गयी ड्यूटी

Oct 16, 2025 - 01:55
 0  3
धान, बाजरा, ज्वार क्रय हेतु खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित, कर्मचारियों की लगायी गयी ड्यूटी

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, प्रयागराज सम्भाग हर्षिका सिंह ने बताया है कि खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अन्तर्गत धान, बाजरा, ज्वार क्रय के अनुश्रवण हेतु सम्भागीय खाद्य नियंत्रक कार्यालय में खरीद नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए वहां पर अभय कुमार-कनिष्ठ सहायक-मो0नं0-9936655952 एवं आरती देवी-विपणन सहाय क-मो0नं0-9305256476 को प्रातः 09ः00 बजे से अपरान्ह 01ः00 बजे तक तथा बबलू कुमार-कनिष्ठ सहायक-मो0नं0-9455462382 एवं अखण्डेश्वर प्रताप सिंह-विपणन अधिकारी-मो0नं0-9335334515 को अपरान्ह 01ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक तैनात किया गया है। खरीद नियंत्रण कक्ष प्रातः 09ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक खुला रहेगा। खाद्य नियंत्रण कक्ष कार्य दिवसों के अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोड़कर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10ः00 से अपरान्ह 01ः00 बजे तक क्रियाशील रहेगा। खाद्य नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0532-2615048 है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow