दुष्कर्म के आरोप में अपना दल एस नेता गिरफ्तार

नाबालिग छात्रा के साथ घिनौनी वारदात में अपना दल एस के नेता समेत दो अन्य को भेजा गया जेल

Aug 27, 2025 - 07:47
Sep 27, 2025 - 14:59
 0  11
दुष्कर्म के आरोप में अपना दल एस नेता गिरफ्तार

ताज हिन्द ब्यूरो
प्रतापगढ़। नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना में कस्बे के चर्चित होटल टनाटन के संचालक व अपना दल एस नेता जय कौशल तथा मैनेजर अजय मिश्र उर्फ दीपक को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया। रविवार की देर रात होटल टनाटन को सील करने की बड़ी कार्रवाई के बाद पुलिस ने अद नेता जय कौशल को होटल संचालक के रूप में छात्रा के साथ दुष्कर्म व धमकी के घृणित वारदात में आपराधिक षडयंत्र का तानाबाना रचने के आरोप में जेल भेजा है। पुलिस ने संचालक जय कौशल व होटल मैनेजर अजय मिश्र से कड़ाई से पूछतांछ की तो होटल के कई रहस्य सुनकर पुलिस के कान खड़े हो गये। रेस्टोरेंट के लाइसेंस पर होटल संचालन को लेकर अद नेता जय की मुश्किलें इस घटना के बाद बढ़ गयी। पुलिस ने होटल संचालक जय कौशल व अजय मिश्र को भी दुष्कर्म तथा पास्को एक्ट के मुकदमें में जेल भेजा है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने हिरासत में लिये गये अद नेता को कोर्ट में पेश किया। सुनवाई के बाद कोर्ट ने आरोपी जय कौशल व अजय मिश्र दीपक को जेल भेज दिया। कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस आरोपी जय कौशल तथा दीपक को जिला कारागार ले गयी। वहां अद नेता को निरूद्ध किया गया है। कस्बे में होटल टनाटन में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म को लेकर रविवार को लालगंज पुलिस ने आरोपी सगरा सुंदरपुर निवासी अनूप जायसवाल पुत्र बाबूलाल के खिलाफ केस दर्ज किया। आरोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया। इस बीच होटल के सीसी फुटेज को पुलिस ने खंगाला तब उसे वहां की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। रेस्टोरंेट में पर्दे लगाकर बेड का प्रबन्ध पुलिस की आंख में भी चुभ गया। रेस्टोरेंट में पीड़िता के साथ दिनदहाड़े दुष्कर्म की घटना को लेकर पुलिस परत दर परत पड़ताल मंे जुट गयी। इधर छात्रा के साथ घिनौनी हरकत को लेकर अधिवक्ताओं समेत विभिन्न संगठन भी विरोध प्रदर्शन तक आ पहुंचे। पुलिस ने मंगलवार को लालगंज कस्बे के हनुमान मंदिर के बगल बाजार खास निवासी जय कौशल पुत्र विजय कौशल तथा लालगंज कोतवाली के हुलासगढ़ निवासी अजय मिश्र उर्फ दीपक पुत्र स्व0 काशी प्रसाद को जेल भेज दिया। पुलिस आरोपी जय कौशल को मेडिकल के लिए अलसुबह ट्रामा सेण्टर ले गयी। आरोपी अद नेता जय कौशल पिछले नगर पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी को चेयरपर्सन का चुनाव भी लड़ा चुका है। हाल ही में सभासदों के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर वह एक और मुकदमें की जद में आया है। लखनऊ जिले के मोहनलालगंज में भी एक आपराधिक घटना को लेकर उसका नाम सुर्खियों में आया था। आरोपी अद नेता जय कौशल की गिरफ्तारी की चर्चा मंगलवार को बाजार में खास सरगर्मी में दिखी। सूत्रों के मुताबिक पर्दे के पीछे अद नेता को लेकर पुलिस पर दबाव बनाने वाले लोगों को भी मंगलवार की सुबह मायूसी ही हाथ लग सकी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने उस पर नकेल कस दिया है। रेस्टोरंेट के नाम पर होटल में देह व्यापार की आहट सुनकर कस्बे तथा आसपास के गांवो में भी लोग भौचक देखे गये। सीओ आशुतोष मिश्र का कहना है कि दुष्कर्म की घटना में दो अन्य वांछितों को हिरासत में लेकर जेल भेजा गया है। मुकदमें की विवेचना मंे अभी तथ्यों का संकलन किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow