कूड़ा गाड़ी खरीद में हुए भ्रष्टाचार की अब होगी जाँच
कूड़ा गाड़ी खरीद में हुए भ्रष्टाचार की अब होगी जाँच,सोशल मीडिया पर चली खबरों का डीपीआरओ ने लिया संज्ञान,जारी किए जाँच के आदेश
ताज हिन्द ब्यूरो
प्रतापगढ़। ग्राम पंचायतों में कूड़ा गाड़ी की ख़रीद और उसके रजिस्ट्रेशन में हुए भ्रष्टाचार की खबर सोशल मीडिया पर लगातार चल रही थी लेकिन घोटाले में लिप्त अधिकारी कार्रवाई करने पर राजी नहीं थे। एक साल बाद मांधाता क्षेत्र के एक पत्रकार की शिकायत का संज्ञान उच्च अधिकारियों ने लिया और संबंधित विभाग को निष्पक्ष जांच के लिए आदेशित किया। विभाग के सख्त होने से कूड़ा गाड़ी सप्लाई करने वाले ठेकेदार और मनमानी पेमेंट करने वाले सेक्रेटरी और प्रधान में हड़कंप मचा हुआ है। रजिस्ट्रेशन न होने से लाखों रुपए के राजस्व की चोरी की गई। बिना रजिस्ट्रेशन के कूड़ा गाड़ियां ग्राम प्रधानों के दरवाजे की शोभा बनी हुई हैं।
चर्चा है कि कार्रवाई के डर से ग्राम पंचायतों को कूड़ा गाड़ी की आपूर्ति करने वाला एक ठेकेदार मामले को मैनेज करने के लिए कई दिनों से लखनऊ दौड़-भाग कर रहा है। जिले में सैकड़ों की संख्या में घटिया स्तर की कूड़ा गाड़ी ई रिक्शा ठेकेदार ने प्रधानो को बेच दिये हैं।
अब देखना है विभागीय अधिकारियों की जांच के बाद मामले में दोषियों पर कार्रवाई होती है या फिर पूरा मामला जांच में ही उलझ कर रह जाता है
What's Your Reaction?