एक साल से कम समय में सात लाख करोड़ का आया निवेश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल के राइजिंग राजस्थान वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन (आरआरजीआईएस) के दौरान 35 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापनों (एमओयू) में अब तक सात लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारा जा चुका है।
जयपुर में 10 दिसंबर को होने वाले प्रवासी राजस्थानी दिवस से पहले आयोजित प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 35 लाख करोड़ रुपये में से सात लाख करोड़ रुपये का निवेश साकार हो चुका है।
What's Your Reaction?