इजराइल के पीएम के विमान ने अचानक बदला रूट
गिरफ्तारी के डर से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने चुना असामान्य एयर स्पेस रूट
नई दिल्ली। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) को संबोधित करने के लिए एक असामान्य एयर स्पेस चुना, ताकि यूरोप के उन देशों के हवाई क्षेत्र से बचा जा सके, जहां अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) के गिरफ्तारी वारंट के चलते उन्हें हिरासत में लिया जा सकता था।
नवंबर 2024 में आईसीसी ने नेतन्याहू और उनके पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट के खिलाफ गाजा में कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों के आरोप में वारंट जारी किया था। इसे इजरायल ने सिरे से खारिज किया है।
उनका आधिकारिक विमान "विंग्स ऑफ जियोन" गुरुवार को यूरोप के अधिकांश हवाई क्षेत्रों से बचते हुए निकल गया। इस रूट पर केवल ग्रीस और इटली के किनारे ही रास्ते में आए। यह मार्ग सामान्य तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले मध्य यूरोप के रास्ते से लगभग 600 किलोमीटर लंबा था।
आईसीसी के सदस्य देशों में से कई देश मसलन आयरलैंड और स्पेन ने स्पष्ट किया है कि वे नेतन्याहू को उनके क्षेत्र में प्रवेश करने पर गिरफ्तार करेंगे।
दूसरी ओर फ्रांस ने कहा कि वह उन्हें हिरासत में नहीं लेगा, जबकि इटली ने इसकी संभावना पर सवाल उठाए। इजरायल ने फ्रांस से हवाई क्षेत्र के उपयोग की अनुमति मांगी थी, हालांकि हमें नहीं पता है।
What's Your Reaction?