प्रयागराज: राजस्व परिषद बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न
कुल 3115 मतदाताओं में 1837 मतदाताओं ने किया मतदान
ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। राजस्व परिषद बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश प्रयागराज की 25 सदस्यीय कार्यकारिणी का चुनाव मंगलवार को उत्साहपूर्वक और शांतिपूर्ण माहौल के बीच सकुशल संपन्न हो गया। चुनाव में अधिवक्ताओं ने अभूतपूर्व उत्साह के साथ मतदान किया। चुनाव में कुल 1837 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यानि कुल 59 फीसद मतदान हुआ। मतदाता सूची में कुल 3115 मतदाता थे। इस बार 39 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जिनका भाग्य मतपेटियों में बंद हो गया। मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक सिंह, चुनाव अधिकारी यादवेंद्र पांडेय के कुशल संचालन और पर्यवेक्षक मुख्य स्थाई अधिवक्ता शीतला प्रसाद गौड़ के मार्गदर्शन में चुनाव प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और व्यवस्था के साथ संपन्न हुई। इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ 3115 मतदाताओं की सूची थी। जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा माना जा रहा है। सुबह से शाम तक मतदान केंद्र पर कतारें लगी रहीं। मतदान की शुरुआत नियत समय पर हुई और दोपहर तक लगभग 500 अधिवक्ता मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। देर शाम तक मतदान केंद्र पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली, लेकिन चुनाव अधिकारियों की कुशलता और व्यवस्थित प्रबंधन के कारण पूरा चुनाव शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी के कुशल नेतृत्व और चुनाव समिति के समन्वय से चुनाव अधिवक्ता समाज के लिए एक प्रेरक आयोजन साबित हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी विवेक सिंह और चुनाव अधिकारी यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मतगणना 16 अक्टूबर से होगी, जिसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।
What's Your Reaction?