UP : पूर्व रणजी क्रिकेटर एबीएल गौर का निधन

Sep 27, 2025 - 21:52
Sep 27, 2025 - 21:54
 0  4
UP : पूर्व रणजी क्रिकेटर एबीएल गौर का निधन

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी खिलाड़ी एबीएल गौर का शनिवार को प्रातः 2ः00 बजे उनके आवास पर निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे।
अपने समय के एक बेहतरीन दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज, गौर ने अखिल भारतीय अंतर-विश्वविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया। वह जीवन भर इस खेल से जुड़े रहे और अखिल भारतीय न्यायमूर्ति एसएन द्विवेदी क्रिकेट प्रतियोगिता के संरक्षक और इलाहाबाद उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश एकादश और अधिवक्ता एकादश के बीच होने वाले मुख्य न्यायाधीश एसके वर्मा वार्षिक क्रिकेट मैच के अध्यक्ष रहे। वह उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता स्वर्गीय केबीएल गौर के छोटे भाई थे और उत्तर प्रदेश के पूर्व रणजी क्रिकेटर भी थे। एबीएल गौर स्वयं इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक प्रतिष्ठित वरिष्ठ अधिवक्ता थे और उन्होंने उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया था।
उनके निधन पर इलाहाबाद क्रिकेट एसोसिएशन की एक शोक सभा उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक ताहिर हसन की अध्यक्षता में एसीए कार्यालय, 2 कानपुर रोड, प्रयागराज में आयोजित की गई। जिसमें दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में आरपी भटनागर, डॉ. सुरेश द्विवेदी, एसडी कौटिल्य, यासर हसन, डॉ. जूली ओझा, अनुराग श्रीवास्तव, नारायणजी गोपाल, सलीम अहमद, उत्पल दास, एलबी काला, डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव, सोमेश्वर पांडेय, शिशिर मेहरोत्रा, खुर्शीद अहमद आदि उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow