NUJ की जिला इकाई ने गठित की उप समीति
ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आँफ जर्नलिस्ट (एनयूजे) प्रयागराज जिला इकाई की बैठक डायट सभागार मे सम्पन्न हुई। बैठक मे संरक्षक पवन दिवेदी संरक्षक परवेज आलम उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव तथा संचालन उमेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने किया। बैठक की शुरूआत में ही सभी प्रस्तावित मुद्दों को संगठन मंत्री अखिलेश शुक्ला ने सभी के समक्ष रखा। तत्पश्चात संगठन के सुचारू संचालन हेतू उप समीतियाँ गठित की गयी।
स्थायी अनुशासन समीति मे पवन दिवेदी संरक्षक, परवेज आलम संरक्षक, उमेश श्रीवास्तव वरि उपाध्यक्ष, अखिलेश शुक्ला संगठन मंत्री, अनिल त्रिपाठी कायॅकारिणी सदस्य नामित किए गए।
सदस्यता जाँच समीति के लिए
चित्रांशी यादव आयुष श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष) कुलदीप सिंह इरफान खान (मंत्री) मो नसीम देवाशीष श्रीवास्तव (प्रभारी जमुना पार) मो0 शकील खान (कायॅकारिणी सदस्य) नामित किए गए।
सुरक्षा समीति में आयुष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, शनी केसरी, मो शकील खान, मो नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, इरफान खान शामिल को जिम्मेदारी सौंपी गई।
सोशल मिडिया टीम में
धमेॅद्रं कुमार श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, अखिलेश शुक्ला संगठन मंत्री, कुलदीप सिंह, इरफान खान मंत्री, शनी केसरी मिडिया प्रभारी नामित किए गए। यह सारी उप समीतिया सर्वसम्मति से गठित की गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संरक्षक पवन दिवेदी ने कहाँ कि संगठन मे धन की कमी नही आने दिया जाएगा। उन्होंने संगठन मे संयम और अनुशासन बनाए रखने की अपील की। संरक्षक परवेज आलम ने कहां कि संगठन के सभी पदाधिकारियो सदस्यो के मान सम्मान का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। सदस्यो के सभी समस्याओं पर संगठन गौर करता है। यथासम्भव पूरा प्रयास रहता है कि सदस्यो के समस्या का समाधान हो जाए।
जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने कहां कि संगठन मे सभी सदस्य अनुशासित रहे। देशव्यापी संगठन होने के नाते हम सभी का दायित्व है कि संगठन की गरिमा को बरकरार रखा जाय।
इस अवसर पर उन्होंने अमर शहीद भगत सिंह जयंती (28 सिप्तम्बर) को व्यापक स्तर पर मनाने की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि इसके लिए अलग से एक समिति का गठन भी किया जा चुका है।
बैठक में पवन द्विवेदी, परवेज आलम, कुन्दन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, आयुष श्रीवास्तव, चित्रांशी यादव, धमेद्रं कुमार श्रीवास्तव, बीरेद्रं कुमार श्रीवास्तव, बीके यादव, मनीष द्विवेदी, मधुर दरबारी, कुलदीप सिंह, राम बाबू, इरफान खान, रंजीत निषाद, सौरभ, आदर्श, शिव पान्डेय, शनी केसरी, ब्रिजेश केसरवानी, मो. नसीम, देवाशीष श्रीवास्तव, मो0 शकील खान, भालचद्रं पान्डेय, नफीस अहमद, अशरफ अली, मूलचद्रं भारती, शिव मालवीय, गौरव त्रिपाठी, मनोज कुमार, शेखर आजाद, राकेश कुमार पाल, सत्यम कुमार निषाद, राम कैलाश कन्नौजिया, आनन्द श्रीवास्तव, अनिरूद त्रिपाठी, संजय निषाद, देवेद्रं शुक्ला, अमित श्रीवास्तव, अनूप रावत, रतन शुक्ला, बीपी यादव, जितेद्रं कुमार सिंह, अजय सिंह, अभिषेक कुमार, मो0 शाहिद, डीएन यादव उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?