सावधानः ट्रेनों में चेन पुलिंग करने पर 3228 गिरफ्तार
ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। ट्रेनों पर यात्रा के दौरान अनावश्यक रूप से चेन पुलिंग करने के आरोप में कुल 3228 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी वर्ष 2025 में अप्रैल से सितम्बर के बीच की गई। प्रयागराज मण्डल के जनसम्पर्क अधिकारी अमित सिंह के अनुसार अप्रैल में 423, मई में 599, जून में 617, जुलाई में 579, अगस्त में 526 और सितम्बर में 484 लोगों को पकड़ा गया।
इनमें प्रयागराज जंक्शन से 195, प्रयागराज छिवकी से 62, नैनी जंक्शन से 175, सूबेदारगंज से 119, मिर्जापुर से 142, चुनार से 63, कानपुर सेण्ट्रल से 443, फतेहपुर से 205, फफंूद से 86, इटावा से 201, टंूडला जंक्शन से 265, खुर्जा जंक्शन से 71, शिकोहाबाद से 102 व अलीगढ़ जंक्शन से 212 यात्रियों को चेन पुलिंग करते हुए गिरफ्तार किया गया।
What's Your Reaction?