जनसत्ता दल ने शुरू किया 'जनप्रतिनिधि आपके द्वार' कार्यक्रम
ताज हिन्द ब्यूरो
प्रतापगढ़ (लोकेश कुमार मिश्रा)। जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी ने 'जनप्रतिनिधि आपके द्वार' नामक एक विशेष कार्यक्रम शुरू किया है। इस पहल के तहत, पार्टी के मुखिया कुंडा विधायक कुँवर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया या उनके प्रतिनिधि सीधे जनता के गाँव-घर जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता से सीधा संवाद स्थापित करना और उनकी समस्याओं का त्वरित निदान करना है। जनप्रतिनिधि स्वयं लोगों के पास पहुँचकर उनकी शिकायतें सुनेंगे और मौके पर ही उनका निवारण करने का प्रयास करेंगे।
इसी क्रम में शनिवार को प्रतापगढ़ जिले में एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया और जनसत्ता दल के प्रदेश अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने बिहार ब्लॉक के बारौं,खरगीपुर,रायपुर जलालपुर,भीटी पूरे नैन,चकवड़ और फूलपुर रामा गाँवों में चौपालें लगाकर जनसमस्याएँ सुनीं और उनका निस्तारण किया।
इस दौरान शिकायतकर्ताओं के साथ-साथ जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम जनता तक पहुँचने और उनकी समस्याओं को प्रभावी ढंग से हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जनता से रूबरू होने के बाद जनसत्ता दल सभी नेता व कार्यकर्ता बाबा भैंसासुर महराज के धाम में चल रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।
What's Your Reaction?