पुलिसिया मुठभेड़ में दो गिरफ्तार
ताज हिन्द ब्यूरो
लालगंज प्रतापगढ़। थाना क्षेत्रान्तर्गत बेल्हा रोड़ के पास थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो अभियुक्तों के दाएं पैर में गोली लगी। घायल अभियुक्त राजेश यादव,राहुल यादव उपरोक्त को ईलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया है।
घायल अभियुक्तों के कब्जे से लूट का मोबाइल,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,अवैध तमंचा बरामद किये गये।
बताते चलें कि बीते शनिवार को सायं थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पूरे बंशी में एक व्यक्ति निवासी पूरे वंशी थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ जो प्रतापगढ़ शहर से मजदूरी करके अपने गांव पूरे वंशी आ रहा था कि एक मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीनकर भागने लगे। पीडित द्वारा विरोध करने पर आरोपियों द्वारा फायरिंग की गई। पीड़ित की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ लूट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा त्वरित संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल से साक्ष्य संकलन,तकनीकी जानकारी व सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अभियुक्तों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किए जा रहे थे।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही थी। इसी क्रम में दिनांक सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय व क्षेत्राधिकारी लालगंज आशुतोष मिश्रा के पर्वेक्षण में थाना लालगंज पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत बेल्हा रोड़ के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गयी। आत्म सुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जबाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में लूट के अभियोग से दो शातिर अभियुक्तों राजेश यादव पुत्र शारदा प्रसाद यादव निवासी हर्षपुर कुटवा थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़,राहुल यादव पुत्र रामराज यादव निवासी खुशहट थाना सांगीपुर जनपद प्रतापगढ़ लगी गोली। एक अभियुक्त अभिषेक यादव उर्फ शुभम उर्फ नोती पुत्र लालबहादुर सिंह निसारी भदारी कला थाना लालगंज प्रतापगढ़ भोगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर भाग गया। घायल अभियुक्तो को ईलाज हेतु सीएचसी लालगंज ले जाया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्तों के कब्जे से लूट की एक अदद मोबाइल,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल,एक अदद तमंचा 12 बोर,एक अवैध तमंचा 315 बोर,एक खोखा कारतूस 12 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस 315, एक जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किये गये। जिसके संबंध में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
इस दौरान थाना लालगंज प्रभारी निरीक्षक लालगंज प्रदीप कुमार,वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण सिंह,उपनिरीक्षक सुनील यादव मय हमराह उपनिरीक्षक राजेश यादव,आरक्षी माधवेश राय,ऋषिराज यादव,राहुल यादव,विवेक सिंह व स्पेशल टीम निरीक्षक अर्जुन सिंह,उपनिरीक्षक अजहर खां,मुख्य आरक्षी महेश सिंह,आरक्षी सुनील यादव,आनन्द यादव,वीरेन्द्र कुमार आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?