डॉ0 श्वेता द्विवेदी को डॉक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर जतायी गयी खुशी

डॉ0 श्वेता द्विवेदी को डॉक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर जतायी गयी खुशी

Sep 17, 2025 - 08:57
Sep 27, 2025 - 20:54
 0  7
डॉ0 श्वेता द्विवेदी को डॉक्ट्रेट की उपाधि मिलने पर जतायी गयी खुशी

ताज हिन्द ब्यूरो 
लक्ष्मणपुर, प्रतापगढ़। विकास क्षेत्र के चमरूपुर शुक्लान निवासी सुशील कुमार द्विवेदी की पुत्री श्वेता द्विवेदी को मातृ एवं शिशु पोषण में आंगनबाड़ी केन्द्रों की भूमिका में शोध को लेकर डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि मिली है। यह जानकारी घर परिवार को हुई तो खुशी की लहर दौड़ पड़ी। श्वेता द्विवेदी पड़ोसी जिले आरआरपी कालेज अमेठी में समाजशास्त्र विभाग की असिटेंट प्रोफेसर हैं। सफलता का श्रेय उन्होनें गनपत सहाय पीजी कालेज सुल्तानपुर के प्रोफेसर मनोज कुमार मिश्र को दिया है। वहीं श्वेता के माता पिता को भी ग्रामीणों ने मुंह मीठा कराकर खुशियां साझा की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow