अखिलेश शुक्ला महामंत्री,चित्रांशी यादव जिला संगठन मंत्री
एनयूजे प्रयागराज के जिलाध्यक्ष ने दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को सौपी जिम्मेदारी
ताज हिन्द ब्यूरो
प्रयागराज। नेशनल यूनियन आफ जर्नलिस्ट प्रयागराज (एनयूजे) के वरिष्ठ संरक्षक पवन द्विवेदी की सलाह पर विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने आज अखिलेश शुक्ला को एनयूजे प्रयागराज का जिला महामंत्री और चित्रांशी यादव को जिला संगठन मंत्री घोषित किया है। जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने बताया कि अखिलेश शुक्ला और चित्रांशी प्रयागराज के वरिष्ठ पदाधिकारी है। यह लोग एनयूजे के लिए शुरू से बहुत अच्छा काम कर रहे है ऐसे पूरी उम्मीद है कि दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को जो जिम्मेदारी सौपी गयी है उसका कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए संगठन को और मजबूती प्रदान करेगे। एनयूजे के नवनियुक्त पदाधिकारी अखिलेश शुक्ला महामंत्री और चित्रांशी यादव जिला संगठन मंत्री को बधाई संरक्षक पवन द्विवेदी एवं परवेज आलम, जिलाध्यक्ष कुंदन श्रीवास्तव, मनीष द्विवेदी मधुर दरबारी उमेश श्रीवास्तव डाॅ सुधाकर पान्डेय बीरेद्रं श्रीवास्तव धमेद्रं श्रीवास्तव वी के यादव जिया सिदीकी बृजेश कुमार शनी केसरी असद कुरैशी राम बाबू इरफान खान रंजीत निषाद शिव पान्डेय सौरभ कुमार आदशॅ अनूप रावत मो0 नसीम देवाशीष श्रीवास्तव नफीस अहमद अशरफ अली अनिल त्रिपाठी गौरव त्रिपाठी मो0 शकील खान सैय्यद सुहैल हनीफ जितेद्रं सिंह शिव जी मालवीय आनन्द श्रीवास्तव अमीत श्रीवास्तव मुकेश कुमार गुप्ता सत्यम निषाद शेखर आदशॅ शेखर आदशॅ शुभम मालवीय राकेश कुमार पाल राम कैलाश कन्नौजिया मूलचद्रं भारतीय रतन शुक्ला अनिरूद त्रिपाठी शहनवाज अहमद मो0 युसुफ हसीन मुहम्मद सईद अहमद भालचद्रं पान्डेय बिहारी प्रताप यादव सुनील कुमार सेन देवेद्रं शुक्ला संजय निषाद सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्यों बधाई दिया है।
What's Your Reaction?