प्रतापगढ़ में चेकिंग के दौरान तीन करोड़ की ड्रग्स बरामद
ताज हिन्द ब्यूरो
प्रतापगढ़। नवागत एसपी दीपक भूकर के बड़का जिले की सुरक्षा व्यवस्था की कमान जब से संभाली है तबसे जरायम की दुनिया में काम करने वालों की नींद हराम हो गई है। गुरुवार को पुलिस ने आसपुर थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 501.01 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।
घटना बीती रात की है जब आसपुर देवसरा थाने की पुलिस रूटीन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। तलाशी में उनके पास से ड्रग्स बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आशीष और शिवम के रूप में हुई है।
एसपी दीपक भूकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह गिरोह पिछले एक साल से प्रतापगढ़ और आसपास के जिलों में एमडी ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी है। पुलिस ने आरोपियों की बाइक भी जब्त कर ली है। एसपी ने ड्रग्स बरामद करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?