अनियमितता के आरोप में रिटायर्ड एडीओ समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ केस
ताज हिन्द संवाददाता
सांगीपुर प्रतापगढ़। सांगीपुर के गदियान ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना में वित्तीय अनियमितता को लेकर पुलिस ने तत्कालीन ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एवं तकनीकी सहायक तथा रिटायर्ड एडीओ पंचायत समेत चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। सांगीपुर के खण्ड विकास अधिकारी विमल कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि गदियान गांव में 2020-21 में मिटटी खडण्जा कार्य में एक लाख चार हजार दो सौ अठारह रूपये की वित्तीय अनियमितता पायी गयी। अनियमितता में दोषी पाये जाने पर तत्कालीन ग्राम पंचायत सचिव उर्मिला यादव, तकनीकी सहायक देव नारायण यादव, तकनीकी सहायक विजयनाथ मिश्र एवं एडीओ पंचायत आद्या प्रसाद द्विवेदी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के मामले मे केस दर्ज होने से शनिवार को सांगीपुर ब्लाक में हडकंम का माहौल दिखा।
What's Your Reaction?