वैश्विक महाशक्ति बनने के लिए अनिवार्य घटक है "एक देश एक चुनाव"

Sep 26, 2025 - 04:05
Sep 27, 2025 - 14:10
 0  3
वैश्विक महाशक्ति बनने के लिए अनिवार्य घटक है "एक देश एक चुनाव"

"एक देश एक चुनाव" सशक्त भारत के निर्माण हेतु आवश्यक, युवाओं को करनी चाहिए होगी भागीदारी- महापौर  गणेश केसरवानी 

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। "एक देश एक चुनाव" कार्यक्रम की श्रृंखला के अंतर्गत ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के सभागार में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी के मुख्य अतिथि गणेश केसरवानी, महापौर प्रयागराज, अति विशिष्ट अतिथि पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अशोक कुमार, इलाहाबाद हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं बार काउंसिल ऑफ यूपी के सदस्य, वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेंद्र नाथ सिंह, मुख्य वक्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षाविद डॉ इंदु प्रकाश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश राजकीय महाविद्यालय शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन उपस्थित

रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता ने किया।
महानगर समन्वय के रूप में रजनीकांत श्रीवास्तव, प्रयागराज के जिला संयोजक सत्यम सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाजसेवी रितु कपूर, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विक्रम बहादुर सिंह एवं अनेक शिक्षाविद शिक्षक छात्र-छात्राएं समाजसेवी उपस्थित रहे जिन्होंने  "एक देश एक चुनाव" पर अपने विचार साझा किए।
महापौर गणेश केसरवानी ने कहा कि एक देश एक चुनाव समय की मांग है और युवाओं को इस दिशा में जागरुक होकर इस मुहिम को पूरा करने में सहयोग देना चाहिए। 
अमरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि एक देश एक चुनाव पर समाज के हर आयु और वर्ग के लोगों को आकर के इसके सकारात्मक परिणाम को दृष्टिगत इस मोहिम को आगे बढ़ना चाहिए।
मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक एवं राजनीतिक चिंतक शिक्षाविद डॉ इंदु प्रकाश सिंह ने राष्ट्र की स्वतंत्रता आंदोलन में युवाओं की सहभागिता उनकी कुर्बानी को याद दिलाते हुए पुनः युवाओं को एकजुट होकर के राष्ट्र की एकता, अखंडता और समृद्धि हेतु एक देश एक चुनाव पर ऐतिहासिक एवं दार्शनिक तथ्यों से परिपूर्ण अपना उद्बोधन दिया दिया। 
डॉ सिंह ने कहा कि भारत को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महाशक्ति के रूप में देखना है तो एक देश एक चुनाव को मूर्त रूप दिया जाना आवश्यक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow