नारी शक्ति परिवार की रीढ़ - दीपक पटेल

Sep 26, 2025 - 04:09
 0  5
नारी शक्ति परिवार की रीढ़ - दीपक पटेल

"स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं किशोरियों हेतु एचपीवी टीकाकरण कार्यक्रम का किया गया आयोजन

ताज हिन्द संवाददाता
प्रयागराज। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान के अंतर्गत बृहस्पतिवार को प्रयागराज के झूंसी स्थित डॉ. प्रीति मैटरनिटी सेंटर में गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर जागरूकता कार्यक्रम एवं किशोरियों हेतु एचपीवी टीकाकरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं फूलपुर के विधायक दीपक पटेल ने किया।

इस आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि दीपक पटेल ने कहा कि परिवार की रीढ़ हमारी नारी शक्ति है जिसका स्वस्थ होना बहुत जरूरी है। प्रायः हल्की बीमारियों के चलते महिलाएं घर से बाहर नहीं निकाल पाती और जब बीमारी गंभीर रूप लेती है तो स्थिति विकराल हो जाती है।  ऐसे में पूरा परिवार परेशानी की जद में आ जाता है ।
मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसी नौबत न आने पाए। इसको लेकर इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसका पूरा फोकस महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना है। 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस अभियान में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य कैंप पोषण संबंधी समस्या टीकाकरण व अन्य बीमारियों पर जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से  यह अभियान हमारे देश की महिलाओं को स्वस्थ और सशक्त करेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow