अपर मुख्य सचिव माध्यमिक ने दिए स्थानांतरण प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के निर्देश
ताज हिन्द राज्य ब्यूरो
लखनऊ। योगी सरकार ने प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य एवं अध्यापकों के ऑफलाइन स्थानान्तरण के सम्बन्ध में महत्त्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा श्री पार्थ सारथी सेन शर्मा ने शासनादेश जारी कर दिया है।
जारी शासनादेश के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा निदेशालय स्तर पर लम्बित कुल 1641 शिक्षकों का ही ऑफलाइन स्थानान्तरण किया जाएगा। इसके पश्चात वर्तमान शैक्षिक सत्र में कोई नया आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। साथ ही किसी भी शिक्षक को ऐसे विद्यालय में स्थानान्तरित नहीं किया जाएगा, जहाँ वह पूर्व में कार्यरत रह चुका हो।
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे उपर्युक्त प्रावधानों एवं शर्तों के अनुरूप स्थानान्तरण की प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूर्ण करें, जिससे शैक्षणिक कार्य में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।